बिजनौर, अगस्त 24 -- नगर पालिका परिषद बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 5 करोड़ 15 लाख 57 के लाभ का बजट सर्वसम्मति से पास किया। पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान के नाम से लाइब्रेरी बनाना भी पास किया जाएगा और स्वयंकर प्रणाली पास की गई। जबकि सभासद उस्मान जैदी ने प्रणाली का विरोध किया। सभासद असलम सिद्दीकी ने आंबेडकर पार्क में बाबा साहब के नाम से लाइब्रेरी की मांग की। शनिवार को पालिका के हाल में चेयरपर्सन ताहिरा बेगम की अध्यक्षता एवं रामाश्रय ईओ एसडीएम नाप, इकतदार जैदी के संयुक्त संचालन में बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें 48 करोड़ 29 लाख, 57 हजार आय, 43 करोड़ 14 लाख का खर्चा, अनुमानित बचत आय 5 करोड़ 14 लाख 57 हजार का बजट सर्व सम्मति से पास किया गया। सभी सभासदों सहित उस्मान जैदी द्वारा पालिका का शॉपिंग हाल और पालिका की नई बिल्डिंग, शव यात्रा वाहन, श...