सहारनपुर, सितम्बर 29 -- स्मार्ट सिटी लि. के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त एवं सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि. के अध्यक्ष अटल कुमार राय ने की। बैठक में स्मार्ट सिटी की आय बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने पर जोर दिया गया। बैठक में वर्चुअल प्रतिभाग करते हुए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सुझाव दिया कि जीआईसी परिसर में नवनिर्मित सभागारों में मिशन शक्ति पर आधारित कार्यक्रम तथा स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएं ताकि उनका प्रचार-प्रसार हो सके और भविष्य में राजस्व वृद्धि के लिए उसका उपयोग किया जा सके। सभी ने उस पर सहमति व्यक्त करते हुए स्मार्ट सिटी बोर्ड की आगामी बैठक नेहरू मार्केट स्थित जीआईसी सभागार में ही आयोजित करने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त पुरानी सब्जी मण्डी स्थित एक सौ ...