सिमडेगा, नवम्बर 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उच्च एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। जिला शिक्षा अधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक की शुरुआत दीप जलाकर किया गया। इसके बाद बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी एवं प्री बोर्ड परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध चर्चा हुई। मौके पर डीईओ ने विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी की स्थिती, प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन, कठिन विषयों की तैयारी, सुधारात्मक कक्षा का संचालन, पिछले वर्ष ख़राब परिणाम वाले विद्यालयों की विशेष तैयारी के संबंध में जानकारी ली। मौके पर कठिन विषयों की तैयारी के लिए शिक्षक संजीव कुमार, प्रभात कुल्लू एवं डायट संकाय सदस्य सुनील कुमार गुप्ता के द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक में प्री बोर्ड परीक्षा क...