सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- सुलतानपुर। वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले इंजीनियरों को बोर्ड परीक्षा डयूटी से मुक्त करने के लिए शासन ने जिला प्रशासन को आदेश जारी किया था। फिर भी लोक निर्माण विभाग के सहायक व अवर अभियंताओं की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगा दी गई है। ऐसे में 504 सड़कों के निर्माण वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले परियोजना को पूरा कराने पर संकट खड़ा हो गया है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने कहा कि बोर्ड परीक्षा व विकास कार्य दोनों जरुरी है। दोनों को समय से सम्पन्न कराया जाना है। जो भी यथा सम्भव हो सकता है वह किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...