मुरादाबाद, मई 24 -- बी एच पी मेमोरियल इण्टर कॉलेज बिलारी में हाईस्कूल व इण्टर बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया । जिसमें हाईस्कूल में ए 1 ग्रेड से उत्तीर्ण होने बाले छात्र / छात्राओं को भारत सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी ए आर शेरवानी की तरफ़ से 25000 रूपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिसमें कक्षा दस के भूमि चौधरी, प्रिंस कुमार, जैवा रानी, अलफिजा आरिफ़, सुहाना नईम,इल्मा व इण्टर के शगुफ्ता , मौ. असद , मौ अमान आदि छात्र छात्राओं को शील्ड भी देकर सम्मानित किया । सम्मान कॉलेज के चैयरमैन हाजी ताहिर हुसैन संचालक मुहम्मद जीशान पाशा एड. मुहम्मद जैद पाशा , मुहम्मद रिजवान पाशा , डॉ. उमरा पाशा और प्रधानाचार्य ए पी सिंह ने किया । इसके अतिरिक्त कॉलेज के बिंटू सिंह ,इंद्रजीत सिंह जयवीर सिंह ,तौफ़ीक़ अकरम ,मुकुल सक्सेना ,आदेश मोर्या ,...