सुल्तानपुर, फरवरी 14 -- सुलतानपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को तीन बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा की तैयारी के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा बैठक जिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन की महाकुम्भ में व्यस्तता के कारण टल गई है। तीर्थ यात्रियों की भीड़ के दबाव कम होने के बाद ही फिर से परीक्षा की तैयारी बैठक हो सकती है। परीक्षा प्रभारी जितेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से जिले के 127 केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की तैयारी के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में केन्द्रव्यवस्थापकों, जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों तथा पुलिस अधिकारियों की तैयारी बैठक होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...