महोबा, जनवरी 23 -- कुलपहाड़,संवाददाता। नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। सीओ रविकांत गोड़ ने कहा कि छात्र लगन के साथ शिक्षा गृहण करें। लक्ष्य बनाकर तैयारी करने वाले छात्रों को सफलता मिलती है। शुक्रवार को मेधावी छात्रों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में सीओ रविकांत गोड़ विद्यालय पहुंचे उन्होंने कहा कि अनुशासन ,परिश्रम व सकारात्मब सोच ही सफलता की कुंजी है। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में लगे छात्रों को समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण व परीक्षा के दौरान तनाव से दूर रहने को लेकर जागरुक किया। कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। इस मौके पर कथा एक से 12 वीं तक के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रबंधक राकेश कुमार, प्रधानाचार्य अमित अग्रवाल सहित अन...