हल्द्वानी, अक्टूबर 1 -- रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा का परिणाम तीन अक्तूबर को सुबह 10:30 मिनट पर जारी करेगा। बुधवार को बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की सुधार परीक्षा चार अगस्त से 11 अगस्त तक विभिन्न केंद्रों में परीक्षा कराई गई थी। हाईस्कूल में 8,400 और इंटरमीडिएट में 10,706 छात्र-छात्राओं ने सुधार परीक्षा दी थी। बताया कि साल 2024 का तृतीय सुधार परीक्षा का रिजल्ट भी तीन अक्तूबर को विद्यालय परिषद के सभागार से सभापति जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं बोर्ड की वेबसाइट www.Ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बताया कि हाईस्कूल में दो विषय व इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दोबारा पेपर देने का मौका दिया जात...