रुद्रपुर, मई 17 -- खटीमा, संवाददता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगरा तराई स्थित आवास क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के उत्तराखंड बोर्ड व सीबीएससी बोर्ड के हाईस्कूल, इंटर बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री धामी ने विद्यार्थियों से संवाद किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शनिवार को हल्द्वानी जाने से पहले मुख्यमंत्री ने अपने आवास व लोहिया हेड हेलीपेड में जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका खटीमा रमेश चंद्र जोशी, ब्लॉक प्रशासक रंजीत सिंह नामधारी, भवानी भंडारी, कुलपति जीवी पंत विश्वविद्यालय डॉ मनमोहन सिंह चौह...