विकासनगर, नवम्बर 13 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। सहसपुर कोतवाली क्षेत्र के एक बोर्डिंग स्कूल से लापता दो छात्राओं को देहरादून से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। दोनों छात्राएं बुधवार शाम से लापता थी। पुलिस ने दोनों को स्कूल प्रशासन के सुपुर्द कर दिया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र के एक बोर्डिंग स्कूल की उप प्रधानाचार्य पूजा पंत ने तहरीर दी है। बताया कि उनके स्कूल की दो नाबालिग छात्राएं बुधवार को करीब साढ़े चार बजे विद्यालय से निकली थी, लेकिन वह इसके बाद वापस नहीं लौटे। बताया कि परिजनों और उनके दोस्तों से पूछताछ की लेकिन दोनों छात्राओं का कोई पता नहीं चल पा रहा है। कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोनों छात्राओं की तलाश शुरू की गई। दोनों छात्राओं को देहरादून से बरामद किया गया। बताया कि दोनों छात्रांए ग्यारहवीं कक्षा की ...