पूर्णिया, अप्रैल 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के राजेन्द्र बाल उद्यान में बोरे में बंद सांपों को देख एक महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे वहां भीड़ लग गई। सूचना पर केहाट थाना से पुलिस एवं वन विभाग की टीम आई। जिसके बाद मामले का खुलासा हो सका। मामले को लेकर ध्रुव उद्यान के सुपरवाइजर राहुल कुमार ने बताया कि शहर में सांपों का रेस्क्यू कर एक जगह एकत्र किया जाता है। जिसे श्रीनगर के सिंघिया के जंगल में छोड़ा जाता है। महिला को बोरे में बंद सांपों को लेकर गलतफहमी हो गई। रेस्क्यू किए गए सांपों को महिला के सामने जंगल में ले जाकर छोड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...