साहिबगंज, मई 3 -- बोरियो। सीएचसी में दो मोटर में से एक मोटर खराब रहने से रोगियों एवं क्वाटर में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया। शनिवार एवं मंगलवार हाट के दिन सीएचसी आने वाले दूर-दराज के रोगियों को एक मोटर से पानी की आपूर्ति होने से थोड़ी परेशानी हो रही है। सीएचसी में बंध्याकरण ऑपरेशन कराने वाली गर्भवती महिलाओं को भी परेशानी होती है। चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के क्वाटर में भी पानी पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं होने से परेशानी है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. साकेत सानू ने बताया कि सीएचसी का दो मोटर में एक मोटर खराब है। मोटर की मरम्मति का प्रयास जारी है। हलांकि चापाकल चालू हैI इससे काम चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...