साहिबगंज, मई 4 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो के झामुमो विधायक धनंजय सोरेन आगामी 5 मई को बोरियो प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। विधायक क्षेत्र भ्रमण के साथ गांवों में दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। झामुमो प्रखंड सचिव मो. गफ्फार अंसारी ने बताया कि विधायक श्री सोरेन आगाामी पांच मई को मोती पहाड़ी पंचायत अंतर्गत ग्राम राझन में मांझी स्थान का शिलान्यास, बीचपुरा पंचायत अंतर्गत ग्राम भेलाटुकुर में माझी स्थान का शिलान्यास, ज़ेटकेकुम्हार जोरी पंचायत अंतर्गत सहरपुर ग्राम में माझी स्थान शिलान्यास, चसगांमा पंचायत अंतर्गत पिपरजोरी ग्राम में माझी स्थान का शिलान्यास, तेलो पंचायत अंतर्गत ग्राम बड़ा गम्हरिया में माझी स्थान का शिलान्यास, खेरवा पंचायत अंतर्गत ग्राम मुर्गाबानी मांझी स्थान का शिलान्यास, खेरवा पंचायत अंतर्गत ग्राम गुटिबेरा म...