साहिबगंज, अगस्त 8 -- बोरियो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एमजीआर लाइन पर मोतीपहाड़ी बरमसिया के समीप ललमटिया से फरक्का जा रही एमजीआर ट्रेन से कटकर मोतीपहाड़ी गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात करीब 10 बजे की है। जानकारी के अनुसार मोतीपहाड़ी निवासी कंचन साह (32) गुरुवार की रात करीब 10 बजे मोतीपहाड़ी-बरमसिया के बीच एमजीआर लाइन पार कर रहा था। एमजीआर कोयला लदा ट्रेन की चपेट में आने से कट कर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हीं थाना प्रभारी पंकज बर्मा, पुअनि डीएन सिंह सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँच कर लाश को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपताल भेज दिए। मृतक के पिता महादेव साह ने बताया कि उसका पुत्र गुरूवार रात को अपने खेत से लौट रहा था। रात के अंधेरे में एमजीआर ट्रेन के चपेट में आ गया। ट्रेन से कटकर कंचन की मृत...