साहिबगंज, जून 7 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड व आसपास के इलाके में त्याग एवं बलिदान का पर्व कुर्बानी उर्फ बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। बोरियो ईदगाह मैदान में कुर्बानी को लेकर नमाज अदा की गयी। ईदगाह में मौलाना हिफज्जुरहमान ने नमाज अदा कराई। वहीं दनवार में मस्जिद में हाजी कुर्बान अली अंसारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज अदा कराई। नमाज के बाद अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी पेश की। मौलाना हिफ्फजुरहमान ने कहा कि कुर्बान इस्लाम का एक अहम फर्ज है। उन्होने अपील की कि कुर्बानी में सभी लोग प्रशासनिक नियमों का पालन करेंI इस मौके पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही। दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती चौक-चौराहो, तीन मुहानी मोड़ एवं मस्जिदों में की गयी थी। थाना प्रभारी पंकज बर्मा, पुअनि डीएन सिंह सशस्त्र पुल...