दरभंगा, फरवरी 25 -- दरभंगा। बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में जीके क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर ग्रेड 9 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी अद्भुत बुद्धिमत्ता और ज्ञान का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की निदेशिका डॉ. सुषमा कुमारी के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने बच्चों को ज्ञान की शक्ति के बारे में बताया और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल ज्ञानवर्धन करती हैं, बल्कि बच्चों में तर्क शक्ति और निर्णय लेने की क्षमता को भी विकसित करती है। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेतृत्व टीम के सदस्य निखिल सर, अमित सर और प्रियंका मैम आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...