अल्मोड़ा, जुलाई 8 -- बोनाफाइड पब्लिक हाईस्कूल में मंगलवार को छात्र परिषद का गठन हुआ। स्कूल कैप्टन दीपांशु कैड़ा, उप कैप्टन साक्षी रावत, हेड गर्ल दृष्टि बिष्ट, हेड ब्वाय ठाकुर मंजित मेहरा, अंग्रेजी बोलचाल हेड हर्षिता कठायत, भावना गंगोला, दिव्यंका तिवारी, कनिका रावत, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेड गरिमा पपनोई, मीनाक्षी जोशी बनीं। यहां प्रधानाचार्य राधा लोहनी, डॉ नीलम बडूनी, गीता नैलवाल, विनीता कोहली, हयात रावत, लक्ष्मी रानी, सोनिया किरौला, मीरा जोशी आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...