मधेपुरा, अक्टूबर 8 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। बीएनएमवी कॉलेज के शिक्षक प्रकोष्ठ में मंगलवार को शिक्षकों को साथ बैठक कर प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार ने वर्ग कक्ष का सुचारु रूप से संचालन समेत कई बिन्दुओं पर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शैक्षणिक महौल बेहतर बनाने के लिए सभी शिक्षकों को पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्ग कक्ष में छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति आवश्यक है। 75 फीसदी उपस्थिति के बाद ही छात्रों को बोनाफाइड प्रमाण पत्रा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने भूपेन्द्र नाराण मंडल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के परिनियत सम्मेन के सफल आयोजन में शिक्षकों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीएनएमयू से पूर्णिया विश्वविद्यालय अलग बनने के बाद बीएनएमयू में पहली बार शिक्षक सं...