बोकारो, सितम्बर 25 -- बोनस में विलंब को लेकर किया गया प्रदर्शन दामोदा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल की दामोदा कोलियरी के घुटवे स्थित हाजिरी घर पर श्रम संगठनों के संयुक्त मोर्चा द्वारा कोयला मजदूरों के बोनस निर्धारण में हो रहे विलंब को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार और भामसं के विरुद्ध जोरदार तरीके से नारेबाजी की गई। जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव सूर्यबली साव ने कहा कि कोयल मंत्रालय के अधिकारियों ने भारत सरकार, कोयला मंत्री और भामसं नेताओं के इशारे पर इंटक मुद्दे का बहाना बनाकर मजदूरों का बोनस रोक दिया है। अगर दुर्गा पूजा में बोनस नहीं मिला तो कोयला मजदूर आंदोलन पर जाएंगे। सीटू के शाखा सचिव अनिल बाउरी ने कहा कि इंटक काफी पुरानी और मजदूर हितैषी मजदूर संगठन है। प्रदर्शन में एटक यूनियन के मटुकधारी गोराई, हरिहर साव, रामाधार चौहान,...