पलामू, दिसम्बर 8 -- मेदिनीनगर। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने बोधि दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम व संचालन संजय कुमार ने किया। मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया भर के बौद्ध धर्म के अनुवाइयों के लिए आज खास दिन है। ऐसी मान्यता है कि करीब ढाई हजार वर्ष पूर्व बिहार के बौध गया स्थित एक विशाल बरगद वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को जीवन मरण का ज्ञान प्राप्त हुआ था। इस कारण आज का दिन बोधि दिवस के रूप में विख्यात है। गोष्ठी में प्रभात कुमार, संजय मिस्त्री, संतोष विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...