गया, नवम्बर 28 -- बोधगया में दो दिसंबर से शुरू होने वाले 20वें अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक चैटिंग समारोह की तैयारियों को गति देते हुए नगर परिषद ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया। बीटीएमसी गोलंबर से माया सरोवर और बीटीएमसी गोलंबर से बिरला धर्मशाला होते हुए कालचक्र मैदान व श्रीलंका मंदिर तक फुटपाथों पर लगी अनधिकृत दुकानें, खोमचा-ठेला और अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। अधिकारियों ने कहा कि समारोह के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रखना प्राथमिकता है। उसके लिए फुटपाथ व मार्गों को मुक्त करना आवश्यक है। कार्रवाई के दौरान प्रशिक्षु आईएएस सह ईओ सूरज कुमार, बोधगया सीओ चंद्रशेखर, नप ईओ राजीव कुमार गुप्ता और बोधगया थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ स्वयं मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्थानीय व्यवसायियों से अपील की है कि अंत...