गया, जनवरी 9 -- बोधगया थाना क्षेत्र के दक्षिणी कटोरवा इलाके में शुक्रवार की अहले सुबह एक सूअर फार्म कारोबारी का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। कुमार राजू रंजन उर्फ शिवकुमार पासवान झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र गोड़वाली गांव रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, राजू रंजन (34) चार वर्षों से दक्षिणी कटोरवा में किराये पर चहारदीवारी लेकर सूअर फार्म चला रहा था। परिवार के साथ वह महुआबाद में किराये के मकान में रह रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार राजू रंजन दो वर्षों से वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव के अनिल कुमार सिंह के साथ सूअर पालन के व्यवसाय में साझेदार था। बताया जाता है कि दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से व्यवसायिक मामलों को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार की शाम से ही राजू रंजन अचानक लापता हो गया था। मोबाइल फोन स्वि...