गया, मई 7 -- बोधगया में जनता दल (यू) द्वारा आयोजित दो दिवसीय मीडिया सेल कार्यशाला का बुधवार को समापन हो गया। कार्यशाला में पार्टी की मीडिया रणनीति को सशक्त करने, सोशल मीडिया की पहुंच को मजबूत बनाने और विधानसभा चुनाव 2025 के लिए डिजिटल प्रचार-प्रसार की रूपरेखा तैयार की। पार्टी के मीडिया सेल, आईटी सेल और प्रवक्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने पर कार्यशाला में विशेष जोर दिया गया। इसमें पार्टी के सभी राष्ट्रीय और प्रदेश प्रवक्ता, जिला प्रवक्ता, सोशल मीडिया टीम व आईटी सेल से जुड़े प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन के बाद पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस दौर में राजनीतिक संवाद का तरीका पूरी तरह बदल चुका है। सोशल मीडिया अब सिर्फ संवाद का माध्यम नहीं, बल्...