गया, नवम्बर 30 -- बोधगया में मंगलवार से शुरू होने वाले 10 दिवसीय 20वें इंटरनेशनल त्रिपिटक सूत्तपाठ समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। रविवार को भूरिपालो बौद्धमठ में विभिन्न देशों के बौद्ध मठों के वरीय भिक्षुओं और आयोजन समिति की संयुक्त बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि समारोह के पहले दिन विभिन्न देशों की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही विदेशों से आने वाले अतिथियों के स्वागत, सामूहिक सूत्तपाठ, संघदान और प्रमुख धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों की तैयारी की समीक्षा की गयी और सभी सुझाव लिये गए। लाइट ऑफ बुद्धधर्म फाउंडेशन इंटरनेशनल इस समारोह का मुख्य आयोजक है और भारतीय बौद्ध संघ सह आयोजक है। इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग कमेटी (आईटीसीसी) की कोषाध्यक्ष भिक्षुणी शाक्या धम्मा दिना ने पूरे कार्य...