गया, अक्टूबर 11 -- बोधगया थाना क्षेत्र के रतनारा गंगा बिगहा गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। घायल के फर्द बयान पर आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की गयी। बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जानलेवा हमला मामले में एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है। साथ ही रतनारा गंगा बिगहा निवासी विजय पासवान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...