साहिबगंज, अगस्त 3 -- साहिबगंज । सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा ने मालदा डीआरएम मनीष गुप्ता से शनिवार को यहां मिलकर मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि साहिबगंज में 24 डिब्बे का वातानुकूलित वाशिंग पीट जल्द बनाने, साहिबगंज हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन में एसी स्लीपर ओर एसी चेयर कार लगाने, स्टेशन का लिफ्ट सुबह में हमेशा खराब रहता है, स्टेशन पर एक पैदल पुल बंद है उसे तत्काल खोलने, भागलपुर मुजफ्फरपुर इंटरसिटी को साहिबगंज से चलाया जाए, मालदा पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को बनारस तक विस्तार करने की मांग की है। टोटो व ऑटो चालकों की बैठक में संघर्ष का ऐलान बरहरवा। झारखंड राज्य परिवहन मजदूरी यूनियन (सीटू) की ओर से कामरेड असगर आलम की अध्यक्षता में टोटो व ऑटो चालकों की श्रीकुंड हाईस्कूल मैदान में में तीन अगस्त को दोपहर ...