आगरा, नवम्बर 10 -- बोदला बाजार की तस्वीर बदलने की कवायद शुरू हो चुकी है। बाजार को व्यवस्थित करने को प्रशासन काम में जुट गया है। बाजार में पूरे दिन ग्राहकों की भीड़ रहती है। जाम से ग्राहक काफी परेशान रहते हैं। आपके अखबार हिन्दुस्तान में 'तकदीर बदलने के इंतजार में सौ साल पुराना बोदला बाजार' के प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया है। बाजार की समस्याओं का निदान शुरू हो चुका है। व्यापारियों ने प्रशासन की नई पहल का स्वागत किया है। ग्राहकों को बाजार में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके लिए बोदला व्यापार मंडल ने भी नई रूपरेखा तैयार की है। बोदला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुधीर गोयल ने बताया कि जाम की समस्या से निपटने के लिए बोदला चौराहा से लेकर सेक्टर-एक के मोड़ तक दोनों तरफ रस्सियां लगाई गई हैं। इससे बेतरतीब खड़े वाहनों पर अंकुश लग सक...