हरिद्वार, नवम्बर 8 -- गंगा घाट पर कहासुनी के बाद एक गैंग के सदस्यों ने लाठी-डंडों और शराब की बोतलों से हमला रक दो युवकों को बुरी तरह घायल कर दिया। हमले में एक युवक की आंख गंभीर रूप से जख्मी हो गई। साथी उसे एम्स ऋषिकेश ले गए, जहां जांच में उसकी एक आंख की रोशनी खत्म होने का पता चला। पुलिस ने नौ नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में शिवालिक नगर एफ ब्लॉक निवासी रोहित शोबती पुत्र श्याम सुंदर शोबती ने बताया कि गुरुवार 6 नवंबर की रात अपने दोस्तों अंकुर कुमार, बलराम, धर्मेंद्र और शिवम के साथ पंचपुरी टैम्पो ट्रैवल्स के पास घाट किनारे बैठा था। उसी समय अर्पित और नितिन उर्फ बैंगन नाम के युवक वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। कुछ देर बाद उन्होंने फोन कर अपने साथियों राजू उर्फ लाडला, करण उर्फ बादशाह, रितिक, हनीपाल, ...