बोकारो, नवम्बर 10 -- बेरमो, प्रतिनिधि। वर्ष 1962 में महाजनी प्रथा के खिलाफ उलगुलान में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ शामिल पेटरवार प्रखंड के पिछरी गांव निवासी बोड़ो मांझी की 16वीं पुण्यतिथि मनाई गई। आदिवासी बाहुल्य पिछरी दक्षिणी पंचायत के करनडीह स्थित स्व बोड़ो मांझी चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पिछरी दक्षिणी मुखिया प्रतिनिधि देवी दास ने कहा कि स्व बोड़ो मांझी का समाजसेवा के क्षेत्र में भी अहम योगदान रहा था। पंचायत सचिवालय, उमवि व सड़क-पुलिया सहित अन्य सार्वजनिक कार्यों के लिए जमीन दान दी थी। इसलिए समाज के लिए जीने वाले व गुजरने वाले सदैव याद किये जाते हैं। वहीं स्व बोड़ो मांझी के पौत्र सह झारखंड मुक्ति मोर्चा पिछरी दक्षिणी पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार मुर्मू ने कहा कि एक बार फिर महाजनी प्रथा हावी होती जा रही है, पुनः उलग...