चक्रधरपुर, जून 19 -- पटमदा: बोड़ाम क्षेत्र में बुधवार की रात करीब 1 बजे से बिजली गुल हो गई थी। इसकी सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सुबह से ही भारी बारिश के बीच फॉल्ट खोजना शुरू किया और बेलटांड़-बोड़ाम मुख्य सड़क के बीच जाल्ला गांव में फॉल्ट मिलने पर काम शुरू किया। बताते हैं कि 33 हजार वोल्ट का तार पर पेड़ की डाली सटने से ही पूरे बोड़ाम क्षेत्र में बिजली गुल हो गई थी। करीब 9 घंटे बाद गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे तक पावर सबस्टेशन तक 33 हजार वोल्ट का कनेक्शन चालू हो गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। लाइन चालू कराने में विभीषण महतो, सूखेन गोप, परिमल हेंब्रम, पुतुल प्रमाणिक व प्रदीप महतो सक्रिय दिखे। दूसरी ओर बिजली गुल होने पर बोड़ाम के अंचलाधिकारी रंजीत रंजन ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता से दूरभाष पर बात करते हुए जल्द ठीक करने क...