जमशेदपुर, मई 18 -- पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से शनिवार को धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम प्रखंड की पोखरिया पंचायत का दौरा किया। उन्होंने बीडीओ किकू महतो और सीओ रंजीत कुमार रंजन के साथ मिलकर पंचायत के विभिन्न गांवों में चल रही योजनाओं की स्थिति का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में जिले के अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने पटमदा बीडीओ व सीओ के साथ मिलकर लछीपूर पंचायत के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, जन वितरण प्रणाली दुकान, स्वास्थ्य उपकेंद्र, मनरेगा योजना, विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति, शिक्ष...