साहिबगंज, नवम्बर 5 -- तालझारी । वन विभाग की टीम ने तालझारी वन क्षेत्र के सीता पहाड़ (बाकुडी) से जुगाड़ गाड़ी (भुटभुटिया) में लदा 6 बोटा शीशम की लकड़ी जब्त किया है। भुटभुटिया समेत जब्त लकड़ी को वन कार्यालय में लाया गया है। वन रक्षी पप्पू कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीता पहाड़बाकुडी से भुटभुटिया में लकड़ी लाद कर उधवा की ओर ले जाया जा रहा है। उधर, सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच 6 बोटा शीशम की लकड़ी लोड भुटभुटिया को जब्त कर लिया। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है । संबंधित व्यक्ति की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। घर के बाहर से बाइक की चोरी राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गुनिहारी पंचायत के बेगमपुरा गांव से एक घर के बाहर रखा बाइक मंगलवार की देर शाम चोरी हो गई है। जानकारी के अनुसार शहर ...