समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के बोचहा वार्ड 13 मे बुधवार की देर रात हुई अगलगी मे लाखो रूपये की संपत्ति जलकर राख हो गया। जिससे रोबिन महतो और नवीन महतो के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग के कारणों का पता नहीं चल सका, हालांकि ग्रामीणों ने शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई है। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में एक भैंस झुलस गई। सूचना पर सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी ने राहत कार्य शुरू करा दिया है और पीड़ित परिवारों को आवश्यक सामग्री भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...