मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- बोचहां। फोरलेन स्थित मझौली भोला चौक के समीप रविवार को दो ट्रक टकरा गए। इसमें उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बेवर थाने के नंदला निवासी जलवीर यादव का पुत्र मोहित यादव (20) का पैर टूट गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक असम से अनानास लेकर यूपी जा रहा था। मझौली भोला चौक के समीप आगे आगे चल रहे ट्रक में पीछे से ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें चालक केबिन में फंसा रह गया। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...