मुजफ्फरपुर, मार्च 19 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन स्थित कन्हारा चौक के समीप बुधवार को ट्रक ने अधेड़ को कुचल दिया। इसमें चंदेश्वर साह (50) की मौत हो गई। वह मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वाहन चलाने का काम करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुत्र मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि चंदेश्वर साह शहर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक पर मक्का लदा हुआ था। पत्नी मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...