मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- बोचहां। बलथी पंचायत के एतवारपुर ताज में पुराने दरभंगा रोड से सटे प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के समीप स्थित सरकारी रास्ते को दीवार जोड़कर बंद कर दिया गया। इस कारण रास्ता बंद हो गया है। इसको लेकर सीओ विश्वजीत सिंह ने गुरुवार को अस्पताल परिसर की मापी शुरू कराई है। गुरुवार को उपप्रमुख आसिफ नदीम फरीदी, वार्ड सदस्य मो. जसीम सहित कई लोगों की मौजूदगी में मापी हुई। सीओ ने बताया कि शीघ्र ही अतिक्रमण खाली करवाकर रास्ता सुचारू करवा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...