मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- बोचहां। शर्फुद्दीनपुर में 26 दिसंबर को पंचायत के दौरान पैक्स अध्यक्ष के साथ मारपीट की गई। मामले को लेकर पैक्स अध्यक्ष आनंद किशोर चौधरी ने महिला समेत 7-8 लोगों पर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि ग्राम कचहरी काली स्थान पर पंचायत की सुनवाई चल रही थी। इसी दौरान पूनम देवी अपने सहयोगियों के साथ पहुंची और धक्का-मुक्की करने लगी। विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पैक्स अध्यक्ष ने 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...