मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- बोचहां। मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन पर बिहारी चौक के समीप सोमवार की सुबह दो ट्रक टकरा गए। हादसे में एक ट्रक के चालक सहित दो लोग घायल हो गए। दोनों को एसकेएमसीएच पहुंचाया गया। जख्मी ट्रक चालक अमनदीप ने बताया कि वह बंगाल से चावल लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था। बिहारी चौक के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...