मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड सभागार में शनिवार को जनता दरबार में सीओ विश्वजीत सिंह व राजस्व पदाधिकारी जितेंद्र महतो पर गायघाट निवासी कमलेश कुमार ने हमला कर दिया। मामले को लेकर सीओ ने थाना में युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सीओ ने कहा कि जनता दरबार में परिवाद पर सुनवाई चल रही थी। इसी दौरान 3:30 बजे आरोपित आया। किसी बात को लेकर आरओ से उलझ गया। समझाने के बाद भी उग्र हो गया। पंजी और नोटिस को फाड़ दिया। गार्ड से उक्त युवक को बोचहां थाना लेकर जाने को कहा तो उसने छाती एवं पेट पर हमला कर दिया। उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, पदाधिकारी को जान से मारने की धमकी देने, मारपीट करने, जनता दरबार की पंजी एवं नोटिस को फाड़ने जैसे संगीन अपराध के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रभारी थानेदार अन्नपूर्णा कुमार...