मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- बोचहां। भुताने पंचायत के वार्ड दो स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 228 पर शनिवार को आमसभा में आशा का चयन किया गया। इसमें मीना कुमारी, अर्चना कुमारी, रीता कुमारी व निशा कुमारी ने आवेदन दिया, जिसमें से मीना कुमारी का चयन किया गया। इस मौके पर मुखिया फूल कुमारी देवी, मुखिया पति प्रमोद कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र सहनी, वार्ड सदस्य शकीला खातून, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात रंजन एवं स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार मिश्रा मौजूद रहे। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि प्रखंड में काफी दिनों से 71 आशा के पद रिक्त हैं। अभी तक आठ का ही चयन हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...