मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वन विभाग की टीम ने गुरुवार को तीन प्रखंडों में अवैध आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई की। चार मिल को सील कर दिया गया। वन प्रमंडल पदाधिकारी नरीन्दर पाल सिंह ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि प्रखंडों में अवैध आरा मिल चल रहे हैं। उसके बाद विभाग की टीम ने संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की और तत्काल प्रभाव से अवैध मिल को सील कर दिया। इसमें गायघाट में दो मिलों पर कार्रवाई की गई। बेनीबिद मर्गाव और गायघाट ब्रह्ममुत्रा में एक-एक मिल को सील किया गया। वहीं बोचहा के सलहा गांव में भी एक और औराई के तुलसी आनंदपुर में भी एक मिल को सील कर दिया गया। इस कार्रवाई में वनपाल सलोनी कुमारी, वनरक्षी बिंदु कुमारी, प्रीति कुमारी, साधना सेन एवं रॉबिन्स कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...