भागलपुर, फरवरी 17 -- बोगी नही खुला रहने पर शीशे तोड़े भागलपुर। महाकुम्भ के लिए यात्रियों के बीच जाने की होड़ मची है। ट्रेनों में भीड़ के कारण यात्री चढ़ उतर नहीं पा रहे हैं। यात्रियों का गुस्सा ट्रेनों पर उतर रहा है। पिछले सोमवार को भागलपुर से दिल्ली गई हमसफर एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर गया व नवादा में यात्री उग्र हो गए। बोगियों के दरवाजे खुलवाने के लिए खिड़कियों के शीशे पर लोगों ने तोड़फोड़ की। ट्रेन का बी-6 कोच की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई। दिल्ली में उस बोगी को बदला गया। साथ ही ट्रेन की सात बोगियों में खिड़की के शीशे हल्के टूटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...