लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। मलिहाबाद इलाके में सहिलामऊ गांव के पास चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में उन्नाव के एक यात्री का पैर ट्रेन की सीढ़ी में फंसकर कट गया। उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मलिहाबाद व रेलवे पुलिस जांच कर रही है। उन्नाव के बांगरमऊ स्थित गंज मुरादाबाद निवासी हरिशंकर ट्रेन से लखनऊ आए थे। इस बीच सहिलामऊ गांव के पास ट्रेन की रफ्तार कम हुई तो वह जल्दबाजी में नीचे उतरने लगे। इसी दौरान उनका पैर ट्रेन की सीढ़ी में फंस गया। जिससे वह लगभग 10 मीटर तक घिसटते चले गए। वहां लोगों ने किसी तरह दौड़कर उनको ट्रेन की सीढ़ियों से निकाला। तब तक उनका पैर कट गया था। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...