बरेली, नवम्बर 2 -- वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने बरेली में जीएसटी चोरी के बड़े मामले का खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि ठाकुर इंटरप्राइजेज नाम की फर्म ने बिना वास्तविक कारोबार किए 4.39 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठाया। विभाग की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि फर्म ने केवल कागजों पर लेन-देन दिखाकर टैक्स चोरी की साजिश रची थी। एसआईबी टीम ने जांच के दौरान पाया कि फर्म का पंजीकृत पता हाउस नंबर 202, नवादा शेखान, पीलीभीत बाईपास, बरेली दर्ज था। टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक रिहायशी मकान मिला, जहां न दुकान थी और न ही किसी व्यावसायिक गतिविधि का संकेत। मकान पर 'नीलम निवास' का बोर्ड लगा था। मकान मालिक वेदपाल सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी नीलम सिंह की मृत्यु मई 2021 में कोविड काल में हो गई थी, जबकि जनव...