लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बोगस फर्म बनाकर संचालक ने 2.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया। राज्यकर विभाग में 37.52 लाख रुपये का आईटीसी क्लेम किया। जांच में सामने आया कि फर्म का पंजीकरण फर्जी दस्तावेजों पर ऑनलाइन कराया गया है। निर्धारित पते पर उसका कोई अस्तित्व ही नहीं है। राज्यकर के उपायुक्त अशोक कुमार त्रिपाठी ने महानगर थाने में फर्म संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। राज्यकर के उपायुक्त अशोक कुमार त्रिपाठी के मुताबिक केएस इंटरप्राइजेज का पंजीकरण ऑनलाइन हुआ। फर्म के स्वामी असम के टीटाबोर टाउन असजोर निवासी अनुपम गोगोई हैं। उन्होंने पर फर्म के पंजीकरण के दौरान अलीगंज निवासी अंशुल राज के भवन का पता दर्ज कराया। जांच में सामने आया कि पंजीकरण में लगाये गये दस्तावेज फर्जी है। फर्म की तरफ से आईटीसी क्लेम किया गया था। जिसमें फर्म ने ...