जामताड़ा, मार्च 8 -- बोकारो से जामताड़ा का साइबर ठग गिरफ्तार जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा के साइबर अपराधियों की धमक अब बोकारो में दिखाई पड़ने लगी। जहां चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी गांव में गुरुवार की देर रात दास टोला से चास पुलिस की टीम ने तीन साइबर अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में जामताड़ा के लोकानिया निवासी 35 वर्षीय सुबल दास पर जामताड़ा व मिहिजाम थाना में पहले से मामले दर्ज हैं। धनबाद के शहरपुरा निवासी 26 वर्षीय सुरज दास पर मिहिजाम थाने में मामला दर्ज हैं। पश्चिम बंगाल के दास पाडा बराकर निवासी 29 वर्षीय देवाशीष दास शामिल हैं। तीनों ठगों ने किन-किन लोगों से कितनी की ठगी की है मामले में जांच पड़ताल जारी है। इस छापेमारी टीम का नेतृत्व चास थाना इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने किया। पुपुनकी गांव दास टोले के सुधीर दास के घर से साइबर...