बोकारो, अगस्त 8 -- बोकारो। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर बोकारो पुलिस को सफलता मिली है । एसपी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था, जिसका मकसद चोरी की घटनाओं का खुलासा और अपराधियों की गिरफ्तारी था। छापामारी दल ने कार्रवाई करते हुए रांची के बरियातु थाना क्षेत्र के देसवाली टोला से बिनोद सोरेंग उर्फ रघु मुंडा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बोकारो शहर में कई घरों में चोरी की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर उसके किराए के मकान से चोरी का सामान भी बरामद किया गया। बिनोद ने बताया कि चोरी के माल को बेचने में उसका साथी महेश कुमार उर्फ लल्ला, निवासी झोपड़ी कॉलोनी, बोकारो मदद करता है। पुलिस ने माराफारी स्थित उसके घर पर छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार किया और चोरी का सामान जब्त किया। बिनोद सोरेंग पहले भी सेक्ट...