बोकारो, जुलाई 3 -- बुधवार को सेक्टर 4 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्थापना दिवस का आयोजन हुआ। उद्घाटन बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा, डीडीसी शताब्दी मजूमदार, डीएफओ रजनीश कुमार व स्कूल के प्राचार्य एएस गंगवार सहित अन्य प्राचार्यो ने दीप प्रज्वलित कर किया। बोकारो उपायुक्त ने कहा कि छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार अपनी सकारात्मक दिशा में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए। केवल हासिल कर लेना ही सबकुछ नहीं, रास्ता सही होना चाहिए। अपने अंदर की मनुष्यता बरकरार रखें तथा समाज के जरूरतमंदों, गरीबों, दबे-कुचलों की सेवा पूरे सम्मान व आदर के साथ करें। प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने सभी अभ्यागतों का स्वागत करते हुए स्कूल के स्थापना-काल से लेकर अबतक की प्रमुख उपलब्धियों तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों ...