बोकारो, फरवरी 20 -- झारखंड राज्य किकेट क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बोकारो जिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। घोषित 16 सदस्यीय टीम के कप्तान की जिम्मेवारी साहिल राज को सौंपी गई है। जबकि दीपक कुमार सिंह टीम के कोच होंगे। इसकी जानकारी बीडीसीए तदर्थ समिति के सदस्य संजय सिंह ने दी। बताया की 17 व 18 फरवरी को संपन्न हुए दो दिवसीय ट्रायल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयन ट्रायल मैच के दौरान चयन समिति के सदस्य अनिल कुमार, संजीव रंजन, कुंदन सिंह एवं संयोजक संजय सिंह उपस्थित थे। बोकारो की टीम अपना पहला मैच 21 फरवरी को रांची में गिरिडीह के विरुद्ध खेलेगी। बोकारो जिला की घोषित टीम में साहिल राज (कप्तान), सत्या सेतु (उप कप्तान ), अभिषेक यादव, यश पी भगत (विक...