बोकारो, दिसम्बर 12 -- झारखंड राज्य किकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बोकारो जिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। इसकी जानकारी बोकारो जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पीएन सिंह ने दी। बताया कि चयन ट्रायल के उपरांत बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 15 सदस्यीय टीम चयनित हुई है। बोकारो जिला क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 14 दिसंबर को हजारीबाग के खिलाफ बोकारो में खलेगी। घोषित टीम में दर्श वर्धन, अनुज कुमार ,कुमार शिवम, अंश कुमार अभिनव कार्तिक, विराट महतो, चंदन कुमार महतो, मो. तौसीफ इकबाल, आयुष कुमार, अमन कुमार, रौनक प्रसाद,मन्नत दुबे,अभय कुमार, मयंक यादव व शौर्य कुमार स्टैंड बाई में लवकुश कुमार यादव, आरुल त्रिपाठी व सार्थक कुमार सिंह शामिल किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...